नई दिल्ली : दिल्ली बीजेपी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान चलाने का फैसला किया है। पार्टी ने एक पैम्फलेट तैयार किया, जिसमें दिल्ली जल बोर्ड में 400 करोड़ रुपये के टैंकर घोटाले की निष्पक्ष जांच के लिए सीएम केजरीवाल और जल मंत्री कपिल मिश्रा के इस्तीफे की मांग की गई है। पैम्फलेट में 1000 रुपये के नोट केजरीवाल की तस्वीर भी लगाई गई है।
दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने बताया कि इस पैम्फलेट को लेकर हम दिल्ली के एक एक मतदाता के पास जाएंगे और इस सरकार के कारनामों और करप्शन का पर्दाफाश करेंगे।