नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पंडित दीनदयाल उपाध्याय की समारोहपूर्वक जन्म शती मनाएगी. इस दौरान बीजेपी देश भर में कार्यक्रमों का आयोजन करेगी. इन कार्यक्रमों में सेमिनार और खेलकूद प्रतियोगिता भी शामिल होगी. दीनदयाल उपाध्याय के एकात्म मानववाद को जन-जन तक पहुचाने के लिए 25 सितंबर से कार्यक्रम की शुरूआत की जाएगी.
इन कार्यक्रमों के लिए केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा, राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और अनिल जैन के नेतृत्व में एक कमेटी बनाई गई है. ये कमिटी दीनदयाल के विचारों पर आधारित कार्यक्रमों की रूपरेखा तय करेगी.
100 करोड़ के बजटीय आवंटन के आधार पर कई कार्यक्रम तय होंगे. दीनदयाल के विचार और अंत्योदय के आधार पर इन कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. सरकारी और नामचीन गैर सरकारी लोगों की समिति कार्यक्रमों की रूपरेखा तय करेगी.