नई दिल्ली. भारत के 13वें राष्ट्रपति के निर्वाचन के लिए बुधवार को अधिसूचना जारी हो गई है. इसके साथ ही औपचारिक तौर पर चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गई. अधिसूचना जारी होते ही पक्ष और विपक्ष दोनों अपने-अपने कैंडिडेट के नाम के लिए माथापच्ची कर रहे हैं.
बीजेपी ने राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार पर आम सहमति बनाने के लिए गृह मंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री अरुण जेटली और सूचना प्रसारण मंत्री वेंकैया नायडू की तीन सदस्यीय समिति बनाई थी. बीजेपी की कोर कमेटी की बैठक में बुधवार को इस मुद्दे पर चर्चा हुई और तय हुआ कि नए राष्ट्रपति पद के लिए एनडीए के प्रत्याशी के नाम का ऐलान 23 जून को किया जाएगा.
उधर, राष्ट्रपति चुनाव को लेकर विपक्ष ने भी तैयारी शुरू कर दी है. यूपीए में भी इस मुद्दे पर माथापच्ची जारी है और बुधवार को ही शाम को इसे लेकर बैठक बुलाई गई है.
राष्ट्रपति प्रत्याशी को लेकर गृहमंत्री राजनाथ और केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने मामले में पीएम मोदी को जानकारी दी है. दरअसल, 25 जून को पीएम मोदी अमेरिका के लिए रवाना होंगे. ऐसे में उनके इस दौरे से पहले 23 जून को राष्ट्रपति पद उम्मीदवार का ऐलान करने का फैसला लिया गया है. 23 जून को एनडीए प्रत्याशी अपना नामांकन भी दाखिल कर देगा.