कोझीकोड : भाजपा की तीन दिवसीय राष्ट्रीय परिषद की बैठक में उरी आतंकी हमले को लेकर पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर चर्चा होगी। इसके अलावा बैठक में पार्टी के शीर्ष नेता दलितों एवं पिछड़े वर्गों समेत समाज के वंचित वर्गों तक पहुंच बनाने के ‘गरीब कल्याण’ एजेंडा पर भी गहन मंथन करेंगे।
बैठक में हिस्सा लेने के लिए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह गुरुवार को यहां पहुंच गए हैं। यह बैठक शुक्रवार को शुरू हो रही है जिस दिन पार्टी के विचारक दीनदयाल उपाध्याय की जन्मशती भी है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का परिषद की बैठक में हिस्सा लेने के लिए शनिवार को यहां आने का कार्यक्रम है और इस दौरान वे एक रैली को भी संबोधित करेंगे। उरी हमले के बाद यह उनका पहला संबोधन होगा। वह रविवार को राष्ट्रीय परिषद को संबोधित करेंगे।
पार्टी नेता और कार्यकर्ता उम्मीद करते हैं कि प्रधानमंत्री उरी हमले पर बोलेंगे। भाजपा को पाकिस्तानी आतंकवादियों की ओर से रक्षा प्रतिष्ठानों पर हमला किये जाने को लेकर कई वर्गों से आलोचना का सामना करना पड़ा रहा है। ऐसा इसलिए है क्योंकि मोदी पूर्ववर्ती संप्रग सरकार पर आतंकी घटनाओं के मद्देनजर पाकिस्तान के मामले में नरम रूख अपनाने का आरोप लगाते रहे हैं।
भाजपा के राष्ट्रीय सचिव और केरल मामलों के प्रभारी एच राजा ने संवाददाताओं से कहा कि पार्टी नेता उरी घटना पर विचार रखेंगे। कोझीकोड में भाजपा की तीन दिवसीय राष्ट्रीय परिषद और कार्यकारिणी की बैठक के मद्देनजर यहां पार्टी कार्यकर्ता हिन्दी सीख रहे हैं ताकि भाषा के कारण उत्पन्न होने वाली बाधाओं को दूर किया जा सके।
कोझीकोड में 23 से 25 सितंबर तक चलने वाली भाजपा की राष्ट्रीय परिषद की बैठक में संगठन के चिंतक दीनदयाल उपाध्याय के संदेश पर भी जोर होगा जो इसी स्थान पर 1967 में जनसंघ के अध्यक्ष बने थे। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वहां उनकी याद में वर्ष भर चलने वाले कार्यक्रम की रूपरेखा पेश कर सकते है।
बैठक में पार्टी ‘गरीब कल्याण’ एजेंडा को भी प्रमुखता देते हुए इसे आगे बढ़ाने पर चर्चा करेगी। पार्टी ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में एक समिति का गठन किया था जिसे गरीब कल्याण एजेंडा की रूपरेखा तय करनी थी। भाजपा को लगता है कि इस एजेंडा को प्रभावी ढंग से लागू करने से पार्टी को दलितों, पिछड़ों समेत समाज के वंचित वर्ग के लोगों तक पहुंच बनाने में मदद मिलेगी।
प्रधानमंत्री मोदी 25 सितंबर को दीनदयाल उपाध्याय की 100वीं जयंती समारोह की रूपरेखा को आगे बढ़ायेंगे। उपाध्याय पार्टी और समर्थकों के बीच अंत्योदय और एकात्म मानवतावाद दर्शन के लिए याद किये जाते हैं। कोझीकोड के जिस स्थान पर बैठक में हिस्सा लेने के लिए पार्टी के 1700 सदस्य ठहरेंगे, उस स्थान का नाम स्वप्न नगरी रखा गया है। इस दौरान एक प्रदर्शनी का भी आयोजन किया जायेगा।