नई दिल्ली : बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि वे मुजफ्फराबाद में तिरंगा लहराना चाहते हैं. उन्होंने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर से लोकसभा में 5 सीटें और विधानसभा में 24 सीटें करने की मांग की. निशिकांत दुबे वह ने पहले भी दो बार प्राइवेट मेंबर बिल लाकर लोकसभा में पाक अधिकृत कश्मीर के लोगों के लिए 5 सीटें रखने की मांग की थी. लेकिन उस वक्त उनके बिल को रिजेक्ट कर दिया गया था.
पीओके को लेकर मोदी सरकार के बदले रवैये और प्रधामनंत्री के हालिया बयान के बाद अब दुबारा से यह मांग उठी है. बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने एक न्यूज़ चैनल से बातचीत के दौरान कहा कि सरकार इस पर विचार करेगी. उन्होंने कहा कि मोदीजी इस मुद्दे को लेकर गंभीर हैं और प्राइवेट मेंबर बिल लाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. दुबे ने आगे कहा कि अब सरकार इस ओर अपना बिल लाएगी ताकि पीओके के लोगों को 5 सीटें लोकसभा में मिल सकें. सांसद का यह भी कहना है कि भारत जल्दी ही मुजफ्फराबाद में भी तिरंगा झंडा फहराएगा.
जम्मू-कश्मीर में 24 विधानसभा की सीटें और लोकसभा में पांच सीटों के बारे में जितेंद्र सिंह का कहना है कि राज्य में यह प्रावधान है कि वहां पर 24 सीटें रखी गई हैं. लेकिन इसमें कोई अड़चन नहीं है. यह सब चीजें सरकार को तय करनी हैं. जम्मू कश्मीर में गठबंधन की सरकार है और मुख्य मुद्दा विकास है. वहां पर लोकसभा में 5 सीटों के बारे में सामूहिक तौर से निर्णय लेना होगा.