नई दिल्ली : दिग्गज अभिनेत्री और बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने पाकिस्तानी कलाकारों के काम की प्रशंसा की है, लेकिन उन्होंने कहा कि वह भारत या पाकिस्तान में काम करने के मुद्दे पर टिप्पणी नहीं कर सकतीं.
भारत में पाकिस्तानी कलाकारों के प्रतिबंध के बारे में बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने कहा कि मैं इस विवादास्पद मुद्दे पर ज्यादा बोलना नहीं चाहती, लेकिन मैं यह कहना चाहूंगी कि हम कलाकार हैं.
हेमा ने ब्रांड केंट आरओ का नया अभियान शुरू करते हुए कहा कि कलाकार के रूप में हम उनके काम की सराहना कर सकते हैं, लेकिन उन्हें यहां रहना चाहिए या नहीं इस पर टिप्पणी नहीं कर सकते.
बताते चलें कि इंडियन मोशन पिक्च र्स प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन ने भारतीय फिल्मों में काम करने से पाकिस्तानी कलाकारों पर बैन लगाने का फैसला किया है.