नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश के कैराना से हिन्दुओं के कथित पलायन की खबर को लेकर सभी विपक्षी पार्टियों ने भाजपा को घेरना शुरू कर दिया है। बसपा प्रमुख मायावती ने इस मामले पर कहा कि उत्तरप्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा प्रदेश में दंगा कराने की साजिश रच रही थी। हिंदु-मुसिलम के बीच फूट डाल कर राजनीतिक फायदा लेने की कोशिश में थी। लेकिन भाजपा की इस घिनौनी साजिश का पर्दाफाश हो गया। उन्होंने मीडिया का आभार व्यक्त करते हुए सच्चाई सामने लाने पर धन्यवाद दिया। कहा कि मीडिया ने सच सामने लाकर हजारों जनता की जान बचा ली अन्यथा इस मुद्दे की आड़ में भाजपा दंगा करवाकर हजारों बेगुनाहों की जान ले लेती।
मायावती ने यह भी कहा कि सिर्फ कैराना से ही नहीं बल्कि पूरे राज्य से लोग पलायन कर रहे हैं। इसकी प्रमुख वजह गरीबी, बेरोजगारी और सपा सरकार में बढ़ी गुंडागर्दी है।
गौरतलब है कि कैराना से हिन्दुओं के पलायन को लेकर भाजपा सासंद ने 346 पलायन करने वाले लोगों की सूची जारी थी। उनका दावा था कि ये लोग मुस्लिमों के डर से कैराना से पलायन कर चुके हैं। लेकिन जब शामली के डीएम ने इस बात की पड़ताल की तो मामला और ही मामला सामने आया। करीब 119 लोगों के बारे में पता करने पर यह बात सामने आयी कि 4 लोगों की मौत 20 साल पहले ही हो चुकी है। 68 लोग 15 से 20 साल पहले रोजगार के सिलसिले में बाहर जा चुके हैं। अन्य लोगों की भी पड़ताल हो रही है। ऐसे में भाजपा सांसद हुकुम सिंह बैकफुट पर आ गये और उन्होंने अपने ही द्वारा जारी लिस्ट में गड़बड़ी की बात कही।