नई दिल्ली : बीजेपी नेता सुशील मोदी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर लालू प्रसाद यादव के दावब में काम करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि लालू के दबाव में ही जेल में बंद आरजेडी बाहुबली पूर्वसांसद शहाबुदीन को दिल्ली के एम्स में इलाज के लिए भेजा गया.
सुशील मोदी ने आरोप लगाया कि शहाबुद्दीन को एम्स इसलिए भेजा गया क्योंकि एयरकंडीशन अस्पताल में वे आराम से रह कर दरबार लगा सके. मोदी ने नीतीश सरकार से शहाबुद्दीन की मेडिकल रुपोर्ट सार्वजनिक करने की मांग की है. उन्होंने यह भी कहा कि पत्रकार रंजन राजदेव हत्याकांड में शक के दायरे में आने के बावजूद पुलिस अब तक शहाबुद्दीन से पूछताछ करने की हिम्मत नहीं जुटा पाई है. उन्होंने कहा कि नीतीश चाहे जितनी सफाई दें कि वे किसी के दबाव में काम नहीं करते हैं, लेकिन उनपर लालू का दबाव साफ-साफ दिख रहा है.