मुंबई : नवविवाहित अभिनेत्री बिपाशा बसु ने अपने करीबी मित्र सलमान खान की ओर से 10 करोड़ रुपये मूल्य का घर भेंट में देने की अफवाहों को खारिज कर दिया है। अभिनेत्री ने ट्विटर पर इस अफवाह को खारिज करते हुए लिखा, अभी तक मैंने जितनी भी बेकार खबरें सुनी हैं यह उनमें से सबसे बड़ी है। मैं ऐसी भेंट किसी से भी क्यों लूंगी? बिपाशा ने इस खबर का लिंक ट्विटर पर साझा करते हुए यह लिखा। बिपाशा और करन 2014 में ‘अलोन’ फिल्म की शूटिंग के दौरान मिले थे और उसके बाद से ही दोनों के बीच प्रेम संबंध बन गए। मुंबई में 30 अप्रैल को आयोजित किए गए एक निजी समारोह में दोनों शादी के बंधन में बंध गए थे।
बिपाशा और करन ने शादी के बाद एक भव्य पार्टी भी दी थी, जिसमें सलमान, बच्चन परिवार, शाहरूख खान जैसे तमाम बड़े सितारों ने शिरकत की थी।