पटना : यह सच है कि भारत ओलंपिक में अब तक बहुत अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया है. लेकिन हमारे देश के नेता देश में बैठे बैठे ही उन्हें गोल्ड मैडल दिलवा दे रहे हैं. ऐसे ही एक नेता हैं बिहारी बाबू के नाम से प्रसिद्ध शत्रुघन सिन्हा. उन्होंने 2014 के ओलंपिक में निशानेबाजी में सिल्वर जीतने वाले राज्यवर्धन राठौड़ को गोल्ड विजेता बता दिया.
दुनिया तो अब तक यही जानती है कि ओलंपिक में राज्यवर्धन राठौड़ ने सिल्वर मेडल जीता था. लेकिन बीजेपी सांसद शत्रुघन सिन्हा ने राज्यवर्धन को ओलंपिक में गोल्ड दिला दिया. ये बात शत्रुघन सिन्हा ने ओलंपिक में देश का इतिहास और उम्मीदों पर बोलते हुए पूरे दमखम के साथ राज्यवर्धन को गोल्ड विजेता बताया.
ओलंपिक पर पत्रकारों के सवालों के जवाब में शत्रुघन ने जिस राज्यवर्धन राठौड़ का जिक्र किया वो देश के बड़े निशानेबाजों में से एक रहे हैं. 2004 के एथेंस ओलंपिक में राज्यवर्धन ने डबल ट्रैप शूटिंग में सिल्वर मेडल अपने नाम किया था. उस वक्त राज्यवर्धन के लिए ये कामयाबी बहुत बड़ी थी, क्योंकि किसी और व्यक्तिगत इवेंट में तब कोई और भारतीय मेडल नहीं जीत सका था.
निशानेबाजी में देश का नाम रोशन करने पर राज्यवर्धन राठौड़ को अर्जुन पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था. बाद में वो बीजेपी में शामिल होकर राजनीति में आ गए. राज्यवर्धन फिलहाल मोदी सरकार में सूचना और प्रसारण राज्यमंत्री हैं.
अभिनय से राजनीति में आए शत्रुघन भी सालों से बीजेपी के साथी हैं. वाजपेयी सरकार में स्वास्थ्य मंत्री जैसा बड़ा पद संभाल चुके हैं. लेकिन पिछले कुछ महीनों से शत्रुघन अपने तीखे तेवरों से पार्टी की मुश्किल बढ़ा रहे हैं.