सौम्या ज्योत्स्ना– बिग बॉस सीरियल एक बार फिर से धमाल मचाने के लिए पर्दे पर आ गया है। हर बार बिग बॉस सीरियल को लेकर चर्चा का बाज़ार गर्म हो जाता है क्योंकि हर साल कुछ ऐसे सेलिब्रेटि को शामिल किया जाता है, जिससे लोगों के बीच सीरियल को लेकर सरगर्मी तेज़ हो जाती है।
इस साल भी बिग बॉस सीरियल में अनेकों ऐसे लोग हैं, जिससे लोगों के बीच गॉसिप शुरु हो गई है। सीरियल के आने से पहले ही उसके काफी वीडियो सामने आ रहे हैं, जिससे लोगों के बीच उत्सुकता बन गई है। अभी सो लोगों के बीच बिग बॉस कहना चाहते हैं, यह आवाज़ कौंधने लगी है।
बिग बॉस पर्दे पर 3 अक्टूबर को आएगा। इससे समबमधित एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें राधे मां को दिखाया गया है। राधे मां कह रही हैं कि यह घर हमेशा बना रहे और बिग बॉस इस बार बहुत चले। इस तरह इस वीडियो के आने के बाद से ही लोग काफी कमेंट कर रहे हैं। राधे मां एक कंट्रोवर्सियल छवि वाली महिला हैं और बिग बॉस में ऐसे लोगों को शामिल किया जाता है, जिनकी छवि कंट्रोवर्सियल होती है। लोगों द्वारा भी ऐसे लोगों को देखना एक कौतुहल का विषय होता है।
इसके साथ कुछ और नाम भी शामिल हैं, जिसमें कविता कौशिक का नाम भी शामिल है। कविता शो में आने के बाद कंवारेंटिन हो जाएंगी। इसके साथ ही एक जो़ड़ा भी बिग बॉस में शामिल होगा। जिसमें रुबीना दिलैक और और अभिनव शुक्ला का नाम शामिल है।
साउथ फिल्मों की स्टार और ‘कंचना 3’ की हिरोइन निक्की तंबोली इस बार ‘बिग बॉस 14’ का हिस्सा होंगी। जिससे सीरियल में ग्लौमर का तड़का लगेगा।
हाल ही मेकर्स के द्वारा निक्की की एंट्री का वीडियो रिलीज किया है मगर इसमें यह नहीं बताया है कि वह निक्की ही हैं, पर वीडियो की झलकियों से साफ जाहिर है कि निक्की तंबोली बिग बॉस के घर में एंट्री कर रही हैं।
कसौटी जिंदगी की फेम करण पटेल भी इस शो में शामिल हो सकते हैं। ऐसे भी कसौटी जिंदगी की सीरियल अब ऑफ एयर होने वाला है, तो करण बजाज का जुड़ने पर मुहर है।
इसके साथ ही करण पटेल और जैस्मिन भसीन के अच्छे दोस्त अली गोनी का नाम भी सामने आ रहा है। अली ने करण पटेल के साथ टीवी शो ‘ये है मोहब्बतें’ में भी काम किया था।
भोजपुरी की एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे को भी अप्रोच किया है। आगे सबकुछ सही रहा तो आम्रपाली भी 14वें सीजन में बतौर कंटेस्टेंट नज़र आ सकती हैं।
अपने कॉमेडी और सिंगिग से शो में तड़का लगाने वाली सुगंधा मिश्रा का नाम भी चर्चा में है। वह बिग बॉस 14 में नजर आ सकती हैं।
नागिन 3 के स्टार और सिंगर पर्ल वी पुरी को भी ‘बिग बॉस 14’ में शामिल किए जाने की खबरें हैं। नागिन सीरियल से उन्होंने लोगों के बीच काफी चर्चा बंटोरी है।
जी टीवी के शो ‘गुड्डन तुमसे ना हो पाएगा’ में अक्षत का किरदार निभाने वाले ऐक्टर निशांत मल्कानी बिग बॉस में नजर आ सकते हैं। बताया जा रहा है कि ‘बिग बॉस 14’ के लिए निशांत को अप्रोच किया गया है और इसके लिए उन्होंने अपना टीवी शो भी छोड़ दिया है।
बालिका वधू में छोटे जगिया का किरदार निभाने वाले अविनाश मुखर्जी भी 14वें सीजन में बिग बॉस के घर में नज़र आ सकते हैं।
लड़कियों के दिलों की धड़कन को बढ़ाने वाले विवियन डीसेना भी बिग बॉस 14 में अपना जलवा दिखा सकते हैं। उन्होंने अनेकों टीवी सीरियल में काम किया है।
इसके साथ ही पवित्रा पुनिया, निया शर्मा, साक्षी चोपड़ा, शिरीन मिर्जा, निखिल चिनप्पा, मिशाल रहेजा, आकांक्षा पुरी, शांतिप्रिया, मानसी श्रीवास्तव, जैस्मिन भसीन, स्नेहा उल्लाल के शामिल होने का कयास लगाए गए हैं।