भोपाल। मध्य प्रदेश के मंदसौर में किसानों का आंदोलन उग्र हो गया है। पुलिस फायरिंग में मंगलवार को हुई 5 किसानों की मौत के बाद मंदसौर में कर्फ्यू लगा दिया गया है। किसानों से बातचीत करने पहुंचे डीएम से किसानों से मारपीट की।
किसानों ने बुधवार को फायरिंग के विरोध में मध्य प्रदेश बंद का ऐलान किया है। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी किसानों से मुलाकात करने आज मंदसौर आ रहे हैं।
5 किसानों की मौत के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मृत किसानों के परिजनों को एक करोड़ रुपए की सहायता राशि और घायलों को 5 लाख रुपए देने का ऐलान किया है। साथ ही सीएम ने घटना की निंदा की है और कांग्रेस पर घटना को तूल देने का आरोप लगाया है।