नई दिल्ली : यदि आपका वोटर कार्ड नहीं बन पाया है तो चिंतिंत होने की जरूरत नहीं है. फेसबुक पर यदि आप हैं तो आप मतदाता बन सकते हैं. फेसबुक एक नया फीचर ला रहा है.
अगले साल यूपी, उत्तराखंड और पंजाब में विधान सभा चुनाव होने वाले हैं. जिसके लिए राजनीतिक पार्टियां ज़ोर-शोर से तैयारी में जुटी हुई हैं. अगर आप इस राज्यों के रहने वाले हैं और अब तक वोटर नहीं बन पाए है, तो कोई बात नहीं! अब आप फेसबुक जरिए भी एक मतदाता बन सकते हैं और अपना वोट अपनी पसंदीदा कैंडिडेट की पार्टी को कास्ट कर सकते हैं. उन वोटर्स के लिए अब फेसबुक एक नया फीचर ला रहा है.
इस फीचर्स की मदद से 18 साल या उस से अधिक उम्र के लोग राष्ट्रीय मतदाता सेवा (नेशनल वोटर सर्विस) पोर्टल से जुड़ सकते हैं. फेसबुक ने इसके लिए ‘रजिस्टर टू वोट’ बटन का डिजायन किया है. 8 अक्टूबर से फेसबुक यूजर्स को एक मैसेज मिलेगा, जो ‘रजिस्टर टू वोट’ का मैसेज होगा. इस मैसेज में दिए गए ‘रजिस्टर टू नाऊ’ का बटन दबाते ही आप चुनाव आयोग के पोर्टल से सीधे जुड़ जाएंगे. जहां दिए गए निर्देशों और अपनी जानकारी मुहैया करा कर आप भी एक वोटर बन सकते हैं.
बताए चलें कि सोशल नेटवर्किंग का जाइंट नेटवर्क ‘फेसबुक’, दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल की जाने वाली वेवसाइट है. भारत में करीब 15 करोड़ से अधिक लोग रोज़ाना लिहाज से फेसबुक का इस्तेमाल करते हैं.