घाना : राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी तीन देशों की यात्रा के पहले चरण में घाना की राजधानी अकरा पहुंचे। वहां उन्होंने कहा ने कहा है कि विश्व के वर्तमान व्यवस्था के मद्देनजर अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के समक्ष नई चुनौतियों का सामना करने के लिए मिलकर काम करने वाले संगठनों की आवश्यकता है। राष्ट्रपति जॉन महामा ने श्री मुखर्जी के सम्मान में राजधानी अकरा में भोज दिया। इस अवसर पर श्री मुखर्जी ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में सुधार की आवश्यकता पर बल दिया। श्री मुखर्जी ने सुरक्षा परिषद में भारत और अफ्रीका को शामिल न किये जाने को गंभीर विसंगति बताया।
आतंकवाद को वैश्विक खतरा बताते हुए श्री मुखर्जी ने अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से उसके खात्मे के लिए सम्मिलित प्रयास का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि भारत पिछले तीन दशकों से आतंकवाद से पीडि़त रहा है और उन्होंने इस स्थिति से निपटने के लिए घाना के साथ एकजुटता प्रदर्शित की।
हाल के वर्षों में दोनों देशों के बीच व्यापार और निवेश में हुई बढ़ौतरी का उल्लेख करते हुए राष्ट्रपति ने खनिज और गैस संपदा वाले इस देश में भारतीय कंपनियों के लिए बेहतर अवसरों की मांग की। आकाशवाणी समाचार के लिए अकरा घाना से मैं आनंद सौरभ
अफ्रीका के तीन देशों की यात्रा के पहले चरण में, राष्ट्रपति कल रात अकरा पहुंचे। घाना की यात्रा करने वाले श्री मुखर्जी भारत के पहले राष्ट्रपति हैं। इस यात्रा को अफ्रीका के साथ संपर्क बढ़ाने के तौर पर भी देखा जा रहा है।