नई दिल्ली : आगामी सितंबर माह में 3 टेस्ट और 5 वनडे मैचों की सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की टीम भारत दौरे पर आ रही है. BCCI ने इस बात का एलान कर दिया है. इसके साथ ही सभी मैचों का जगह भी तय कर दिए गए हैं.
सीरीज का आगाज कानपुर के ऐतहासिक ग्रीन पार्क स्टेडियम से होगा जहां 22 से 26 तक सितंबर के बीच पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा. वहीं दूसरा टेस्ट इंदौर के होलकर स्टेडियम में 30 सितंबर से 4 अक्टूवर के बीच जबकि तीसरा और आखिरी टेस्ट कोलकाता के ईडन गार्डन्स के मैदान पर 8 से 12 अक्टूवर के बीच खेला जाएगा.
वहीं वनडे मुकाबले का आगाज 16 अक्टुवर से धर्मशाला में होगा. दूसरा वनडे 19 अक्टूवर को दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर खेला जाएगा. तीसरा 23 अक्टूवर को मोहाली में, चौथा 26 अक्टूवर को रांची में और आखरी वनडे 29 अक्टूवर को विजाग में खेला जाएगा.
2016-17 के घरेलु सीजन में टीम इंडिया 13 टेस्ट मैच खेलेगी. जिसमें ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, बांग्लादेश और इंग्लैड खिलाफ मुकाबला होगा. इस साल टीम इंडिया 13 टेस्ट के साथ 8 वनडे और 3 टी-20 मैच भी खेलेगी.
बताते चलें कि इससे पहले टीम इंडिया ने 1979-80 में एक घरेलु सीजन में 13 टेस्ट मैच खेली थी. 36 साल बाद एक फिर से टीम इंडिया एक घरेलु सीजन में 13 टेस्ट मैच खेलेने उतरेगी.
गौर हो कि न्यूजीलैंड की टीम आखिरी बार 2012 में भारत दौरे पर आई थी जिसमें उसे दो टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-0 से हार का सामना करना पड़ा था.