बंगलादेश की प्रधानमंत्री का हिन्दू समुदाय से अनुरोध-स्वयं को अल्पसंख्यक न मानें
अन्तर्राष्ट्रीय डेस्क :बंगलादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने ऐतिहासिक ढाकेश्वरी मन्दिर में जन्माष्टमी समारोह को वर्चुअल माध्यम से सम्बोधित किया। इस अवसर पर उन्होंने देश के सभी लोगो को शुभकामनाएं दीं। साथ ही उन्होंने कहा , कि हिन्दू समुदाय स्वयं को अल्पसंख्यक न मानें। उन्होंने कहा कि बंगलादेश सरकार चाहती है कि सभी पंथ के लोगों को समान अधिकार मिलते रहें। सुश्री शेख हसीना ने कहा कि आप सब भी इसी देश के हो, इसलिए आपको भी उतने ही अधिकार प्राप्त हैं जितने कि मुझे।