नयी दिल्ली : बंगलादेश में अल्पसंख्यक समुदाय खासकर हिन्दुओं के प्रति लगातार बढ़ रहे हिंसा की घटनाओं के बीच बांग्लादेश ने भारत को आश्वासन दिया है कि वह उनके अधिकारों की रक्षा के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।
बांग्लादेश ने कहा कि अल्पसंखयकों के साथ हो रही हिंसा को नियंत्रित करने की कार्रवाई हो रही है। विगत घटनाओं की जांच पूरी हो चुकी हैं और इनमें से 25 मामलों में गिरफ्तारियां हुई हैं। सरकार इनमें से कई मामलों में अब आरोपपत्र दायर कर रही है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने कहा कि ढाका में हमारा उच्चायोग बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की धार्मिक, सामाजिक-आर्थिक एवं राजनीतिक आजादी को निशाना बनाने वाली घटनाओं पर करीबी नजर रखता है और इन मुद्दों को बांग्लादेशी अधिकारियों के साथ उचित तरीके से उठाता है। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश सरकार ने भारत को बताया है कि इनमें से कई घटनाएं सांप्रदायिक प्रकृति की नहीं हैं और ये आपसी विवादों के कारण हुई हैं।