बासेल (स्विट्जरलैंड) : भारत की युवा बैडमिंटन खिलाड़ी रिया मुखर्जी ने यहां योनेक्स स्विस ओपन के मुख्य ड्रॉ में जगह बना ली है।
क्वालिफायर मुकाबले में 19 वर्षीय रिया ने हंगरी की लौरा सरोसी को 21-15, 21-10 से मात दी। मंगलवार को खेला गया यह मुकाबला आधे घंटे तक चला।
महिला युगल वर्ग के पहले दौर में रिया का सामना लिंडा जचिरी से होगा।
इस बीच, प्रणव जैरी चोपड़ा एवं चिराग शेट्टी की जोड़ी ने पुरुषों के युगल वर्ग के मुकाबले में चीनी ताइपे के ली फंग और लू चिआ पिन को 21-15,17-21, 21-19 से मात दी।
कृष्ण प्रसाद और ध्रुव कपिला की एक अन्य भारतीय जोड़ी ने जर्मनी के बजार्ने और जान कोलिन को 21-17, 19-21, 21-18 से हराकर मुख्य ड्रॉ में जगह बनाई।