मुंबई : रैपर-संगीतकार बाबा सहगल ने वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) पर एक रैप गीत लांच किया है। जीएसटी भारत की आजादी के बाद से सबसे बड़ा कर सुधार है।
सहगल ने शनिवार को यूट्यूब पर गाना लांच किया और ट्वीट किया, लागू हो गया जीएसटी, अब लोग कुछ ईमानदारी दिखाएं। जीएसटी आज पेश हो गया। कंट्री करेगी ग्रो, जीएसटी भर दो ब्रो। खादी पहनो फायदा होगा, स्ट्रेस लाइफ में आधा होगा।
सहगल हालिया रिलीज फिल्म बैंक चोर में नजर आए थे। उन्होंने फिल्म के लिए बाए, बाबा और बैंक चोर गाना लिखा, गाया और इसे धुनों से भी सजाया