कोलकाता : उरी आतंकी हमले में 17 जवानों की शहादत के बाद देश गुस्से में है. इस ग़म और गुस्से में योग गुरू बाबा रामदेव भी शरीक हैं. उरी हमले की कड़ी निंदा करते हुए रामदेव ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर हमला करने की वकालत की. कोलकाता में बाबा रामदेव ने कहा कि अब हमले का समय आ गया है, भारत को मुंहतोड़ जवाब देना चाहिए. इसके साथ बाबा रामदेव ने कहा कि मोदी को अब सिर्फ बयानबाज़ी नहीं करनी चाहिए.
उन्होंने कहा कि अब वक़्त आ गया है कि पाकिस्तान के नाजायज़ कब्जे वाले कश्मीर में घुसा जाए और वहां सभी आतंकी सगठनों के ठिकानों को नष्ठ किया जाए. इससे पहले बाबा रामदेव ने शांति और युद्ध दोनों की नीति अपनाने का आह्वान करते हुए ट्वीट किया कि अब देश में अहिंसा के साथ, वीरत्व की बात भी करनी होगी. मोदी जी को बुद्ध और युद्ध, दोनों का समन्वय करना होगा.