इलाहाबाद : उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और शिवपाल यादव में छिड़ी वर्चस्व की जंग के बीच सूबे के कैबिनेट मंत्री आज़म खान ने खुद को देश का पीएम बनाए जाने की मांग की है. उन्होंने कहा है कि मैं पीएम बना तो सबके खातों में बीस-बीस लाख रूपए जमा होंगे.
आज़म खान ने पीएम मोदी पर लोगों से वायदाखिलाफी करने और झूठे वायदे करने का आरोप लगाते हुए उनकी जगह खुद को देश का पीएम बनाए जाने की मांग की है. आज़म खान ने अपनी इस बात को बार-बार दोहराते हुए कहा है कि अगर वह देश के पीएम बन जाएंगे तो तो न सिर्फ कश्मीर की समस्या का हल करेंगे बल्कि साल भर के अंदर ही देश में रहने वाले हर नागरिक के बैंक एकाउंट में बीस लाख रूपए भी डलवा देंगे.
आज़म ने इलाहाबाद में एक कार्यक्रम में बोलते हुए कहा कि उनमें एक अच्छा पीएम बनने के सारे हुनर मौजूद हैं. वह न तो किसी से कम पढ़े-लिखे हैं, न किसी से कम सलाहियत रखते हैं और न ही किसी से कम ईमानदार हैं. आज़म ने अपनी इस मांग पर ज़ोर देते हुए कहा कि अगर उन्हें पीएम बनाया जाएगा तो वह साल भर के अंदर ही देश की तकदीर को बदलकर रख देंगे.
आज़म खान ने इलाहाबाद के एक कार्यक्रम में उरी में हुए आतंकी हमले को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की नवाज़ शरीफ से दोस्ती की वजह से ही आज जवान मारे जा रहे हैं.
उनके मुताबिक़, इस तरह के हमलों के बाद पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिए जाने की ज़रुरत है, लेकिन पीएम मोदी ऐसी कोई पहल नहीं कर रहे हैं. आज़म खान ने कहा कि अब पाकिस्तान के खिलाफ कड़े फैसले लिए जाने का वक्त आ गया है.