इलाहाबाद : मुलायम परिवार में मचे घमासान पर शिया धर्मगुरु मौलाना कल्बे जव्वाद ने एक बड़ा बयान दिया है. कल्बे जव्वाद ने आरोप लगाया है कि मुलायम के परिवार में मची कलह के लिए सीधे तौर पर अखिलेश सरकार के कैबिनेट मंत्री आज़म खान ज़िम्मेदार हैं. उन्होंने ही सीएम अखिलेश को भड़काकर पिता और चाचा के खिलाफ खड़ा कर दिया है.
मौलाना कल्बे जव्वाद का आरोप है कि आज़म खान खुद यूपी के सीएम बनना चाहते हैं, इसीलिये उन्होंने परिवार में झगड़ा कराया है. उनकी मंशा है कि मुलायम परिवार में इस कदर झगड़ा हो जाए कि परिवार का कोई शख्स एक-दूसरे को बर्दाश्त न कर सके और सभी मिलकर आज़म खान को सूबे की कमान सौंप दें.
शिया धर्मगुरु ने सीएम अखिलेश यादव को नसीहत दी है कि वह आज़म के बहकावे में आने के बजाय असली उनकी मंशा को समझें और परिवार में झगड़ने के बजाय आज़म के खिलाफ एक्शन लें.
इलाहाबाद में एक धार्मिक कार्यक्रम में शिकरत करने के बाद एक न्यूज़ को दिए गए बयान में मौलाना कल्बे जव्वाद ने मंत्री आज़म खान पर जमकर निशाना साधा और मुलायम परिवार में झगडे के लिए सीधे तौर पर उन्हें ही ज़िम्मेदार ठहराते हुए सीएम अखिलेश को उनसे बचने की नसीहत दी.
मौलाना ने कहा कि आज़म खान ने ही साजिश रचकर अखिलेश को बागी कर दिया है और वह बाप-बेटे व चाचा-भतीजे को अलग कर खुद यूपी का सीएम बनने का सपना देख रहे हैं. कल्बे जव्वाद का आरोप है कि बीच में समाजवादी पार्टी छोड़ने के दौरान आज़म खान ने एसपी को ख़त्म करने की कसम खाई थी. अपनी इस कसम को पूरा करने के लिए ही उन्होंने परिवार को आपस में लड़ाने की साजिश रची है.