श्रीनगर : उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सेना के शिविर पर कुछ आतंकवादियों ने आज हमला किया जिसके बाद सुरक्षाबलों के साथ हुई मठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गये। सेना के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों ने सुबह करीब पांच बजे कुपवाड़ा जिले के लंगाटे में सैन्य शिविर पर गोलीबारी की जिसका सतर्क भारतीय जवानों ने मुंहतोड़ जवाब दिया ।
हमलावरों को खदेड़ने के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया। इस दौरान आतंकवादियों ने उन पर गोलीबारी की जिसके बाद मुठभेड़ हुयी। अधिकारी ने कहा, ‘‘मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गये और घटनास्थल से तीन एके 47 राइफल बरामद हुईं।’ उन्होंने बताया कि अभियान अभी जारी है और विस्तृत ब्योरे की प्रतीक्षा है।
साथ ही सेना ने जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ की तीन कोशिशें आज नाकाम कर दीं। घुसपैठ की ये कोशिशें पाकिस्तानी चौकियों की मदद से की गई थीं। सेना के एक अधिकारी ने यहां कहा कि सेना ने जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर दो अलग-अलग सेक्टरों में पांच और छह अक्तूबर की दरम्यानी रात को घुसपैठ की तीन कोशिशें नाकाम कीं। उन्होंने कहा कि घुसपैठ की दो कोशिशों को नौगाम सेक्टर में और एक कोशिश को रामपुर सेक्टर में नाकाम किया गया। अधिकारी ने कहा कि घुसपैठ की कोशिशें पाकिस्तानी चौकियों की मदद से की गई थीं।