इस्लामाबाद : पाकिस्तान की जेल में एक पाकिस्तानी कैदी के हमले से एक भारतीय कैदी घायल हो गया. मीडिया को यह जानकारी शुक्रवार को दी गई. पाकिस्तान की एक अंग्रेजी दैनिक डॉन की वेबसाइट के अनुसार, पेशावर की केंद्रीय जेल में बंद भारतीय कैदी हामिद नेहाल अंसारी के वकील ने गुरुवार को अदालत से कहा कि गत दो महीने में उसके मुवक्किल पर दो बार हमले हुए हैं. वकील ने कहा कि एक जेल अधिकारी अंसारी की रोज पिटाई करता है. हालांकि जेल अधीक्षक मसूद उर रहमान ने कहा कि चोटें मामूली थीं और इस तरह की घटनाएं जेल में होती रहती हैं.
अंसारी तीन साल जेल की सजा काट रहे हैं और उन्हें फांसी की सजा पाने वाले दोषियों के लिए बनी कोठरी में रखा गया है. इस पर रहमान ने कहा कि भारतीय कैदियों को उनके सुरक्षा कारणों से पाकिस्तानी कैदियों के साथ सामान्य बैरेक में नहीं रखा जा सकता. वकील ने कहा कि वह अपने मुवक्किल की सुरक्षा चाहते थे, लेकिन जेल के अधिकरियों ने इस तरह की एक गारंटी देने से इनकार कर दिया था.
हमले के बाद अधिकारी ने वादा किया था कि अंसारी को अस्पताल भेज देंगे, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया. वकील ने यह भी आरोप लगाया कि जेल का एक वार्डन अंसारी की रोज पिटाई करता है.
एक फर्जी पाकिस्तानी पहचान पत्र रखने के आरोप में खुफिया एजेंसियों ने अंसारी को नवंबर, 2012 में पाकिस्तान के कोहाट जिले से गिरफ्तार किया था. इस साल फरवरी में एक सैन्य अदालत ने उसे तीन साल जेल की सजा सुनाई है.