काबुल : अफगानिस्तान के काबुल में पुलिसकर्मियों को लेकर जा रहीं बसों के काफिले पर दोहरे बम हमले में 37 पुलिसकर्मी मारे गए और 40 अन्य घायल हो गए।
पाघमान के जिला गवर्नर मूसा रहमति के अनुसार काबुल से पश्चिम में करीब 20 किलोमीटर दूर पाघमान में हमला हुआ। उन्होंने बताया कि आत्मघाती हमलावर ने प्रशिक्षु पुलिसकर्मियों को लेकर जा रही दो बसों पर हमला किया और दूसरे हमलावर ने मदद के लिए पहुंचे लोगों पर और तीसरी बस पर निशाना साधा। मारे गए लोगों में चार नागरिक भी शामिल हैं। रहमति ने कहा कि कैडेट वरदाक प्रांत में एक प्रशिक्षण केंद्र से लौट रहे थे और छुट्टी पर राजधानी जा रहे थे।
इस हमले की जिम्मेदारी तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्ला मुजाहिद ने एक ईमेल भेजकर ने ली है। मुजाहिद ने कहा कि हमला दो आत्मघाती हमलावरों का काम था। पहले ने प्रशिक्षु पुलिसकर्मियों और उनके प्रशिक्षकों को ले जा रही बसों पर निशाना साधा। दूसरे हमलावर ने 20 मिनट बाद हमला किया जब मौके पर मदद के लिए पुलिसकर्मी पहुंचे।
बाद में अफगान राष्ट्रपति मोहम्मद अशरफ गनी ने बम हमले को ‘मानवता पर हमला’ कहा और घटना के संबंध में गृह मंत्रालय द्वारा जांच का आदेश दिया। वहीं काबुल में अमेरिकी दूतावास ने एक बयान में हमले की निंदा करते हुए कहा कि रमजान के पाक महीने में मानव जीवन के लिए यह क्रूरता और पूरी तरह असम्मान वीभत्स है।’