नई दिल्ली : बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हमला जारी है। एक बार फिर जिनाइदा ज़िले में एक और हिंदू पुजारी की हत्या हुई है। स्थानीय पुलिस के मुताबिक पुजारी की हत्या बीते दिन मंदिर में की गई। इस मामले में खबर लिखे जाने तक किसी की गिरफ़्तारी नहीं हुई है।
पुलिस इस हत्या की पीछे की वजहों की तलाश कर रही है। पुजारी का नाम श्यामोनदा दास है। प्रशासन के मुताबिक इस पुजारी की हत्या उस वक़्त हुई जब वो सुबह की पूजा की तैयारी कर रहे थे। तभी बाइक से एक शख़्स वहां पहुंचा और उसने पुजारी की हत्या कर दी।
बताते चलें कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों को लगातार निशाना बनाया जा रहा है। 23 अप्रैल को राजशाही विश्वविद्यालय के प्रोफ़ेसर रेजाउल करीम सिद्दीक़ी, 5 जून को पुलिस अफ़सर की बीवी महमूदा अख़्तर की हत्या, 8 मई को एक सूफ़ी की हत्या, 14 मई को 75 साल के बौद्ध भिक्षू की हत्या, 21 फरवरी को पुजारी जगेश्वर राय की हत्या और 7 अगस्त, 2015 को ब्लॉगर निलय नील की हत्या कट्टरपंथियों ने कर दी थी। कट्टरपंथी अपने खिलाफ आवाज़ उठाने वाले और अल्पसंख्यकों को लगातार निशाना बना रहे हैं।