रियो डी जेनरियो : रियो ओलंपिक में कई रिकॉर्ड बन और धव्स्त हो रहे हैं. लेकिन एक इस बीच एक ऐसा वाकया सामने आया है जिसे सुन कर आप भी हैरान हो जाएँगे. दरअसल हुआ यह कि रियो 2016 में जापान के लिए बांस कूद प्रतियोगिता में हिस्सा लेने आए पोल वॉल्टर हिरोकी ओगिता अपने प्राइवेट पार्ट के बार से टकरा कर गिर जाने की वजह से खेलों के महाकुंभ ओलंपिक से बाहर हो गए.
पोल ओगिता ओलंपिक के अपने सफर को आगे बढ़ाने वाले मुकाबले के क्वालिफायर में 5.3 की ऊंचाई को पार करने की कोशिश कर रहे थे. जिस दौरान जंप के बाद उनकी जांघ बार से टकराई जिससे बार नहीं गिरा लेकिन उसके बाद नीचे गिरते हुए वॉल्ट का प्राइवेट पार्ट बार से टकराया जिसकी वजह से बार नीचे गिर गया और फाउल हो गया.
इसके बाद दूसरे प्रयास में ओगिता सफल रहे लेकिन अंतिम कोशिश में 5.43 की जंप की लगा सके और ओलंपिक के फाइनल पहुंचने का ओगिता का सपना यहीं चकनाचूर हो गया. इतिहास में शायद ही इस तरह किसी खिलाड़ी का प्राइवेट पार्ट उसके खेल में मुसीबत बना हो. इस हार के बाद वे 21वें नंबर पर रहे और फाइनल में जगह बनाने में भी नाकाम रहे.