नई दिल्ली : 6 साल तक मां-बाप से दूर रहने के बाद आज सोनू अपने घर दिल्ली लौट आया. दिल्ली के सीमापुरी में रहने वाली मुमताज और महमूद का बेटा सोनू छह साल पहले उनसे बिछ़ड़ गया था. माता पिता ने बेटे को हर जगह तलाशा लेकिन कहीं पता नहीं चला.
सोनू बांग्लादेश के शेल्टर होम में रह रहा था. वहां से एक शख्स ने दिल्ली आकर उसके परिवार को खोजा और फिर जाकर परिवार से डीएनए मिलान हुआ. कानूनी प्रक्रिया से निपटने के बाद साफ हो गया कि सोनू इन्हीं का बेटा है. सोनू को एक औरत अगवा करके ले गयी थी.
सोनू जब लापता हुआ उस वक़्त उसकी उम्र छह साल थी. वो नर्सरी में पढ़ता था. अब उसकी उम्र 12 साल हो चुकी है. सोनू साल 2010 में दिल्ली के सीमापुरी इलाके में अपने घर के बाहर खेल रहा था और वहीं से वो गायब हो गया. घरवालों ने पुलिस में शिकायत भी दर्ज करवाई लेकिन सोनू नहीं मिला.
बताया जा रहा है कि सोनू को रेहिला नाम का एक शख्स बांग्लादेश ले गया था. वहां वो उसे काफी बुरी हालत में रखता था. एक दिन सोनू रेहिला की गिरफ्त से भाग निकला. फिर वो एक सामाजिक कार्यकर्ता को मिला जहां से वो शेल्टर होम पहुंचा.