गुवाहाटी : असम में आई भयानक बाढ़ में मृतकों की संख्या बढ़कर सोमवार को 65 हो गई। राज्य के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने उपायुक्तों को निर्देश दिया कि प्रभावित परिवारों को अविलंब राहत सामग्री मुहैया कराई जाए।
असम सचिवालय में हालात की समीक्षा करने के दौरान सोनोवाल ने कहा, जो लोग राहत शिविरों में नहीं हैं, लेकिन बाढ़ से प्रभावित हैं, उन्हें भी राहत सामग्री जरूर दी जाए।
उन्होंने अधिकारियों को बाढ़ से क्षतिग्रस्त हुए मकानों व घरों की मरम्मत व पुननिर्माण कराने के लिए कदम उठाने के निर्देश दिए।
असम के राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एएसडीएमए) के अनुसार, बाढ़ से सोमवार तक 17 जिलों के कुल 764,000 लोग प्रभावित थे। मृतकों की संख्या 65 हो गई है।
मुख्यमंत्री ने कहा, पीडब्ल्यूडी विभाग की मदद से बाढ़ से क्षतिग्रस्त हुई सड़कों व पुलों की मरम्मत की जानी चाहिए, ताकि जल्द से जल्द संचार सुविधाएं बहाल की जा सकें।
उन्होंने कहा, बाढ़ से प्रभावित इलाकों में जिला कृषि अधिकारियों के साथ समन्वय कर किसानों को अच्छे बीज मुहैया कराए जाने चाहिए।