नई दिल्ली : कांग्रेस की असम इकाई के अध्यक्ष रिपुन बोरा ने शुक्रवार को कहा कि उन्होंने केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह से आग्रह किया है कि बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद(वीएचपी) के कार्यकर्ताओं को हथियारों का प्रशिक्षण देने के लिए इन दोनों संगठनों के खिलाफ कार्रवाई किया जाए।
राज्यसभा सांसद ने यहां मीडिया से कहा कि उन्होंने राजनाथ सिंह को एक पत्र लिखा है, जिसमें इन दोनों संगठनों की गैरकानूनी गतिविधियों की एक उच्चस्तर की जांच कराए जाने की मांग की है, जोकि लोगों की जिंदगी के लिए खतरनाक है।
उन्होंने भविष्य में राज्य में इस तरह के प्रशिक्षण को रोकने के लिए कदम उठाने की मांग की।
26 जुलाई को लिखे गए पत्र को शुक्रवार को मीडिया को सार्वजनिक करते हुए बोरा ने कहा कि बजरंग दल और विहिप ने असम में अपने संगठनात्मक कार्य के हिस्से के तहत हाल ही में कानून का उल्लंघन करते हुए नलबाड़ी और होजई में अपने कार्यकर्ताओं को हथियारों का प्रशिक्षण दिया।
बोरा ने कहा कि उन्होंने पत्र के साथ बजरंग दल के स्वयंसेवकों और विहिप की दुर्गावाहिनी के स्वयंसेवकों को हथियारों का प्रशिक्षण देने संबंधी एक वीडियो फूटेज भी भेजा है।
उन्होंने कहा कि फूटेज तब से असम में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में प्रसारित हुआ है, लेकिन राज्य सरकार ने कार्रवाई करने के लिए कोई भी कदम नहीं उठाया।
कांग्रेस नेता ने कहा, दोनों संगठनों ने अपने कार्यकर्ताओं को हथियारों और घातक हथियारों का प्रशिक्षण देकर एक गंभीर अपराध किया है। यह और कुछ नहीं, बल्कि चरमपंथी गतिविधियों को उकसाना और उत्साहित करना है।
बोरा ने दावा किया कि राज्य की पुलिस और खुफिया हथियारों के प्रशिक्षण के बारे में पूर्व सूचना प्राप्त करने में असफल हुए हैं।