नई दिल्ली : आरबीआई गवर्नर रघुराम राजन के बाद बीजेपी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रमण्यम को हटाने की मांग की है.
स्वामी ने ट्वीट करते हुए आरोप लगाया है कि जीएसटी पर कांग्रेस को अपनी धाराओं पर अड़े रहने के लिए अरविंद सुब्रमण्यम ने ही उत्साहित किया था. स्वामी ने यह भी कहा कि अमेरिकी दवा कंपनियों के हितों की रक्षा के लिए अरविंद सुब्रमण्यम ने ही अमेरिका को भारत के खिलाफ मार्च 2013 में कार्रवाई के लिए कहा था.
सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्वीट किया कि अनुमान लगाइए जीएसटी पर कांग्रेस को अपने रुख पर अड़े रहने के लिए किसने प्रोत्साहित किया? जेटली के आर्थिक सलाहकार वॉशिंगटन डीसी के अरविंद सुब्रमण्यम.
अमेरिकी कांग्रेस को 13/3/13 को किसने कहा कि अमेरिकी दवा कंपनियों के हितों की रक्षा के लिए अमेरिका को भारत के ख़िलाफ़ कार्रवाई करनी चाहिए? अरविंद सुब्रमण्यम, वित्त मंत्रालय, उन्हें हटाया जाए.