नई दिल्ली : वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बिहार के सुपर 30 कोचिंग संस्थान के प्रमुख आनंद कुमार को लक्ष्मीपत सिंघानिया आईआईएम लखनऊ राष्ट्रीय लीडरशिप पुरस्कार से सम्मानित किया। कुमार को मंगलवार को सुपर 30 कार्यक्रम को सफलतापूर्वक चलाने के लिए इस पुरस्कार से नवाजा गया।
बताते चलें कि सुपर 30 वर्ष 2002 से ही समाज के वंचित तबके से आने वाले सैकड़ों छात्रों को आईआईटी परीक्षा में बैठने के काबिल बनाने में मदद करता रहा है। इसके लिए कुमार हर साल 30 छात्रों का चयन करते हैं और उन्हें सालभर आईआईटी प्रवेश परीक्षा का प्रशिक्षण देते हैं। इसके लिए वह कोई शुल्क नहीं लेते। उनके इस सराहनीय प्रयास के लिए कई अन्य पुरस्कार भी मिले हैं।