नई दिल्ली : रिलायंस जियो के लांचिग की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आती जा रही है वैसे-वैसे ही दूसरी टेलिकॉम कंपनियां भी इस रेस में अपनी जगह पक्की रखने की जद्दोजहद में लगी है. मौजूदा दरों से कहीं सस्ती रिलायंस जियो के कई खास ऑफर के बाद अब एयरटेल, वोडाफोन और आइडिया जैसी दूसरी दिग्गज टेलिकॉम कंपनियों ने भी कई आकर्षक और खास ऑफर लाने शुरू कर दिए हैं.
टेलीकॉम की दुनिया में रिलायंस जियो के उतरने के बाद टैरिफ में कटौती की नई जंग शुरू हो गई है. जियो रिलायंस का असर ये है कि टैरिफ में कटौती के साथ-साथ फ्री कॉल के भी ऑफर दिए जा रहे हैं. स्तिथि यह है कि भारती एयरटेल ने डेटा टैरिफ पर तकरीबन 80 फीसदी की कटौती के साथ दो नए प्लान लॉन्च किए हैं.
रिलायंस जियो के प्रति ग्राहकों का आकर्षण का अंदाज कंपनी के स्टोर में लगी लंबी-लंबी कतारें बता रही हैं. इस लोकप्रियता को देखते हुए ऐसी उम्मीद की जा रही है कि जियो आसानी से बाजार में अपनी मौजूदगी दर्ज करा में कामयाब रहेगी. टेलिकॉम विशेषज्ञों की माने तो जियो दो साल के अंत तक 35 मिलियन तक नये कस्टमर बना लेगी. एक रिपोर्ट के मुताबिक अगले पांच साल में 56 फीसद लोगों के पास स्मार्टफोन हो जाएंगे, जोकि अभी सिर्फ 27 फीसद के ही पास है. इस तरह इन फोन में डेटा यूज बढ़ेंगी.
दूसरी कंपनियों के लगातार कम किए जा रहे इन डेटा दरों से अपने पुराने कस्टमर्स को बनाए रखने की कवायद का पता चल रहा है. जिनमें एयरटेल से लेकर दूसरी कई कंपनियां भी अपना हाथ आजमा रही हैं. हालांकि पिछले साल की पहली तिमाही के मुकाबले 40 फीसद तक कम हुई डेटा खपत इन टेली कंपनियों के लिए चिंता का सबब बनी हुई है.