नई दिल्ली : उरी हमले में सुरक्षा में चूक पर बड़ी कार्रवाई की खबर का सेना ने खंडन किया है. उरी में सेना के 19 जवानों की शहादत के पीछे बड़ी चूक के जिम्मेदार माने जा रहे सेना अधिकारियों पर कार्रवाई की बात से सेना ने इनकार किया है और उरी ब्रिगेड के कमांडर को नहीं हटाया गया है.
हालांकि, रक्षा सूत्रों ने बताया है कि ब्रिगेडियर के. सोमशेखर को संवेदनशील ब्रिगेड से हटा दिया गया है. उन्होंने बताया कि सेना की 28 माउंटेन डिवीजन के एक अधिकारी उरी ब्रिगेड के कमांडर के रूप में कार्यभार संभाल रहे हैं.
बताया जा रहा है कि जब तक कोर्ट ऑफ इंक्वायरी पूरी नहीं होती तब तक वो पद पर नहीं रहेंगे. उरी पर हमले को सुरक्षा इंतजाम के पर्याप्त ना होने को भी वजह माना जा रहा है और इसकी वजह से ही उरी ब्रिगेड के कमांडर को अपने पद से हटाया गया है. इस घटनाक्रम पर टिप्पणी मांगने पर सेना के अधिकारियों ने कोई जवाब नहीं दिया.
खबरों के मुताबिक उरी में जहां पर कैंप लगाया गया वहां पर सुरक्षा में चूक हुई जिसकी वजह से आंतकी इतना बड़ा हमला करने और 20 सैनिकों को मौट के घाट उतारने में सफल हो गए. उरी में जहां कैंप था वहां सैनिकों की पेट्रोलिंग ठीक से नहीं की जा रही थी जिसकी वजह से आतंकी कैंप में आग लगाने में कामयाब हुए. हमले में अब तक 20 जवान शहीद हो चुके हैं. सेना की जांच पूरी होने तक उन्हें पद से हटाया गया है.