नई दिल्ली : फिल्म निर्माता व निर्देशक अनुराग कश्यप ने ‘ए दिल है मुश्किल’ फिल्म पर बैन लगने पर प्रधानमंत्री मोदी पर ट्विटर पर निशाना साधा है। अनुराग कश्यप ने भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के कारण पाकिस्तानी कलाकारों से सजी हुई फिल्मों की रिलीज पर रोक से जुड़े विवाद में शामिल होते हुए कहा कि जब भारतीय फिल्मकारों को दंडित किया जा रहा है तो प्रधानमंत्री को भी अपने लाहौर दौरे के लिए माफी मांगनी चाहिए।
उरी आतंकी हमले के बाद पाकिस्तानी कलाकारों से सजी फिल्में महाराष्ट्र, गुजरात, गोवा और कर्नाटक में ना दिखाने के भारतीय सिनेमामालिक प्रदर्शक संघ (सीओईएआई) के फैसले से करण जौहर की आगामी फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ की रिलीज पर सवालिया निशान लग गए हैं। फिल्म में पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान एक खास भूमिका में हैं। 44 साल के कश्यप ने कहा कि अपनी अपनी फिल्मों की शूटिंग पूरी कर चुके फिल्मकार ही रोक का सामना क्यों करें।
उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि नरेंद्र मोदी सर, आपने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री से मिलने के लिए (पिछले साल) 25 दिसंबर को किए गए अपने दौरे को लेकर अब तक माफी नहीं मांगी। उसी समय करण जौहर भी अपनी फिल्म की शूटिंग कर रहे थे। क्यों?’ फिल्मकार ने लिखा, ‘नरेंद्र मोदी, हमें ही इस स्थिति का सामना क्यों करना पड़ता है, जबकि आप चुप्पी साधे रख सकते हैं?
कश्यप ने फिल्म की रिलीज रूकने से निर्माताओं को होने वाले नुकसान का मुद्दा उठाते हुए कहा कि और आपने (मोदी) असल में वह दौरा हमारे कर के पैसों से किया जबकि फिल्म की शूटिंग उस पैसे से हुई जिसपर यहां कोई ब्याज अदा करता है।’
उन्होंने ट्विट किया कि नरेंद्र मोदी, मैं केवल हालात को समझने की कोशिश कर रहा हूं क्योंकि मैं असल में बेवकूफ हूं और यह मुझे समझ में नहीं आता। अगर आपको बुरा लगे तो माफी चाहूंगा। उन्होंने एक और ट्वीट में कहा कि वैसे सर,भारत माता की जय।’
बताते चलें कि भारतीय सिनेमा मालिक प्रदर्शक संघ (सीओईएआई) ने घोषणा की थी कि वह चार राज्यों – महाराष्ट्र, गुजरात, कर्नाटक और गोवा में पाकिस्तानी कलाकारों की कोई भी फिल्म नहीं दिखाएगा। फिल्म में ऐश्वर्या राय बच्चन, रणबीर कपूर और अनुष्का शर्मा मुख्य किरदारों में हैं।