पटना : बिहार में रोहतास जिले के सासाराम मुफस्सिल थाना क्षेत्र में शनिवार को अज्ञात अपराधियों ने एक हिंदी दैनिक के पत्रकार धर्मेंद्र सिंह की गोली मार कर हत्या कर दी.
पुलिस के अनुसार, पत्रकार धर्मेद्र सिंह सुबह अमरातालाब क्षेत्र स्थित एक चाय की दुकान पर चाय पी रहे थे, तभी एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी. स्थानीय लोग तुरंत उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गए, जहां उनकी स्थिति गंभीर देखते हुए वाराणसी रेफर कर दिया गया. वाराणसी ले जाने के दौरान रास्ते में ही उनकी मौत हो गई.
सूत्रों के मुताबिक, धर्मेंद्र अवैध खनन करने वाले माफियाओं के निशाने पर थे. इस हत्याकांड के बाद सासाराम में पत्रकारों के बीच आक्रोश है.
बताते चलें कि 13 मई को सीवान में एक दैनिक अखबार के पत्रकार राजदेव रंजन की भी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.