नई दिल्ली : रियलिटी शो ‘सा रे गा मा पा’ के तीन एपिसोड से मेजबान आदित्य नारायण के अनुपस्थित रहने के कारण अभिनेता अन्नू कपूर और जय भानुशाली इसकी मेजबानी करेंगे. आदित्य को अपनी पूर्व की प्रतिबद्धताएं पूरी करनी हैं, जिसके लिए वह छोटा सा ब्रेक ले रहे हैं.
जी टीवी की ओर से जारी बयान के मुताबिक, नौ जुलाई और 13 जुलाई को आदित्य की जगह जय शो की मेजबानी करेंगे, जबकि ‘अंताक्षरी’ की मेजबानी कर चुके अन्नू 10 जुलाई को शो के मेजबान होंगे. शो के नौ जुलाई के एपिसोड में ईद का जश्न दिखाया जाएगा, जिसमें इरफान खान अपनी आगामी फिल्म ‘मदारी’ का प्रचार करते नजर आएंगे. आदित्य गोवा में शो के फिनाले शूट में 14 जुलाई को शामिल होंगे, जिसका प्रसारण 17 जुलाई को होगा.