नई दिल्ली. उप-राष्ट्रपति पद के लिए एनडीए उम्मीदवार वेंकैया नायडू और यूपीए उम्मीदवार गोपाल कृष्ण गांधी के बीच कांटे की टक्कर चल रही है.
सहायक निर्वाचन अधिकारी मुकुल पांडेय ने संसद भवन में संवाददाताओं से कहा कि मतदान सुबह 10 बजे शुरू हुआ और अपराह्न 3.0 बजे तक निर्वाचक मंडल के 785 सदस्यों में से 761 ने मतदान में हिस्सा लिया. इस तरह 3.0 बजे तक कुल 96.94 फीसदी मतदान दर्ज हुआ.