नई दिल्ली : समाजसेवी अन्ना हजारे ने कहा कि अब अरविंद केजरीवाल से उनका किसी तरह का ताल्लुक नहीं है. हालांकि केजरीवाल अन्ना से अपने अच्छे रिश्ते की बाद हमेशा दोहराते रहते हैं. कुछ समय पहले जिस केजरीवाल की हर बात पर कभी अन्ना हजारे आंख मूंदकर भरोसा करते थे, उसी केजरीवाल से अब अन्ना के संबंध तक नहीं रहे.
जब अन्ना से दिल्ली में केजरीवाल सरकार पर लग रहे घोटाले के आरोप और आप विधायकों की बदसलूकी पर सवाल पूछा गया तो अन्ना सवाल टालते नजर आए.
मुंबई में अन्ना हजारे पर बन रही फिल्म के पोस्टर लॉन्च हुआ. निर्देशक शशांक उधापुरकर दिल्ली के रामलीला मैदान में अन्ना के आंदोलन की ताकत देश और दुनिया ने देखी उसे अब फिल्मी पर्दे पर ला रहे हैं. फिल्म में अन्ना के आंदोलन में अहम रहे अरविंद केजरीवाल की भूमिका होगी या नहीं ये अभी अन्ना को भी पता नहीं है.
अन्ना अपने ऊपर बन रही फिल्म से काफी खुश दिख रहे हैं. अन्ना ने केजरीवाल को लेकर पूछे सवाल में कहा कि अब मुझे पता नहीं क्या गलत है और क्या सही लेकिन अखबारों में पढ़ता हूं तो बहुत दुख होता है. संवादाताओं से बात करते हुए अन्ना ने लोकपाल के लिए जल्द ही एक और आंदोलन का एलान कर दिया.