नई दिल्ली. एंड्रायड के फाउंडर एंडी रुबिन और उनकी कंपनी Essential प्रोडक्ट्स ने अपना खुद का स्मार्टफोन लांच किया हैं. यह स्मार्टफोन तमाम तरह की खूबियों से लैस है. इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स किसी हाई एंड स्मार्टफोन जैसे ही है. यूएस में इसे प्री बुकिंग के लिए उपलब्ध करा दिया गया है, लेकिन फिलहाल इसके सेल के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है.
Essential फोन को चार कलर्स ब्लैक मून, स्टेलर ग्रे, प्योर व्हाइट और ओसियन डेप्थ कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये एक मॉड्यूलर फोन है, यानि जो अलग अलग कंपोनेंट से मिलकर बना होता है और इसके पुर्जों को जरुरत पड़ने पर रिप्लेस और अपडेट किया जा सकता है. इसकी कीमत 699 डॉलर (करीब 45,200 रुपये) रखी गई है.
इसके स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो ये एंड्रायड 7.1.1 नूगट पर चलता है और इसमें 5.7-इंच एज-टू-एज QHD (1312×2560 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है. साथ ही डिस्प्ले के प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला ग्लास 5 भी मौजूद है. इसमें 4GB रैम, Adreno 540 GPU के साथ 46 बिट स्नैपड्रैगन 835 ऑक्टा कोर (2.45GHz क्वॉड + 1.9GHz क्वॉड ) प्रोसेसर दिया गया है. इस स्मार्टफोन का इंटरनल स्टोरेज 128GB का है.
इसके बैक में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है और दोनों ही कैमरे 13 मेगापिक्सल के हैं. दोनों ही कैमरों में RGB और मोनोक्रोम कैपेबिलिटी, हाइब्रिड ऑटोफोकस, फेस डिटेक्ट, IR लेजर असिस्ट फोकस और 4K वीडियो सपोर्ट दिया गया है. फ्रंट कैमरे में f/2.2 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. इस स्मार्टफोन की बैटरी 3040 mAh की है और इसमें फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है.