नई दिल्ली : उरी आतंकी हमले के लिए एक तरह से पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराते हुए भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने रविवार को कहा कि आतंक के खिलाफ लड़ाई निर्णायक दौर में पहुंच गई है और देश के वीर सपूतों की शहादत किसी भी कीमत पर बेकार नहीं जाने दी जाएगी। शाह ने कहा कि पाकिस्तान लगातार आतंकवाद और आतंकी संगठनों को मदद देकर भारत में अस्थिरता फैलाने की कोशिश कर रहा है।
उन्होंने कहा कि भारत लगातार आतंक के खिलाफ लड़ता आ रहा है और अब यह लड़ाई निर्णायक दौर में है। देश के वीर सपूतों की शहादत किसी भी कीमत पर बेकार नहीं जाने दी जाएगी और केंद्र सरकार सही दिशा में आगे बढ़ रही है। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने रविवार को जम्मू-कश्मीर के उरी में सेना मुख्यालय में आतंकियों के कायराना हमले में शहीद हुए सेना के 17 जांबाज जवानों की शहादत पर गहरा दुख व्यक्त किया।
शाह ने अपने संदेश में कहा कि उरी में हुए आतंकी हमले और 17 बहादुर सैनिकों की शहादत का समाचार सुनकर मुझे अत्यंत दुख हुआ है। दुख की इस घड़ी में मैं शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना प्रकट करता हूं। मैं कठिन परिस्थितियों में भी देश के जांबाज सिपाहियों के असीम साहस और उनके सर्वोच्च बलिदान को नमन करता हूं। मैं ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और उनके परिवारों को धैर्य और साहस प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं।