कोझिकोड : भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि उरी आतंकी हमला भारत पर पाकिस्तान की ओर से थोपे गये ‘लम्बे युद्ध’ का हिस्सा है और यह घोषणा की कि भारत पाक प्रायोजित आतंकवाद का ‘करारा जवाब’ देने को प्रतिबद्ध है।
शाह ने कहा कि पिछले रविवार को आतंकी हमले के लिए जो भी जिम्मेदार है, उन्हें बख्शा नहीं जायेगा। उन्होंने कहा कि उरी हमला हमारे सुरक्षा बलों के हाथों घुसपैठ के 17 प्रयास विफल होने के कारण उत्पन्न पाकिस्तान की हताशा का परिणाम है। ‘अंतिम जीत हमारी होगी।’ पाकिस्तान पर तीखा प्रहार करते हुए अमित शाह ने जोर दिया कि अगर आतंकवाद सरकार की नीति का हिस्सा बन जाता है तब यह युद्ध अपराध से कम नहीं है।
भाजपा की राष्ट्रीय परिषद की बैठक में शाह ने कहा कि पार्टी महसूस करती है कि देश में व्यापक आक्रोश है। उन्होंने पाकिस्तान पर निशाना साधा और पड़ोसी देश को घेरने के मोदी सरकार के कूटनीति प्रयायों का समर्थन किया।
अमित शाह ने कहा कि भाजपा महसूस करती है कि उरी आतंकी हमले के साजिशकर्ताओं के खिलाफ लोगों में व्यापक आक्रोश है। भाजपा और केंद्र सरकार ने शुरुआत से ही आतंकवाद के खिलाफ कतई बर्दाश्त नहीं करने की नीति अपनायी है। ऐसे आतंकी प्रयासों का करारा जवाब दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि पिछले 8 महीनों में 117 आतंकवादी मारे गए जो हाल के समस में सर्वाधिक है और केंद्र ने आतंकवाद के खिलाफ ठोस लड़ाई पर जोर दिया है।
शाह ने कहा कि आतंकवादियों ने सीमापार से घुसपैठ करने के 17 प्रयास किये लेकिन हमारे बहादुर सैनिकों ने इन्हें विफल बना दिया। उरी हमला हताशा के कारण किया गया। उरी केवल पारगमन पथ, अंतिम परिणाम नहीं। अंतिम जीत हमारी होगी। उन्होंने कहा कि देश पाकिस्तान प्रयोजित आतंकवाद को मुंहतोड़ जवाब देने को प्रतिबद्ध है।
भाजपा अध्यक्ष की यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब एक दिन पहले ही प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान पर तीखा प्रहार करते हुए कहा था कि भारत उरी हमले को नहीं भूलेगा और संकेत दिया कि उनकी सरकार पाकिस्तान को वैविश्क स्तर पर कूटनीतिक रूप से अलग-थलग करेगी। उन्होंने कहा कि पार्टी, सरकार के कूटनीतिक प्रयासों का पूरा समर्थन करती है और वह दुनिया को पाकिस्तान का असली चेहरा दिखाने में सफल रही।
शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने आश्वस्त किया कि जो लोग भी उरी हमले के पीछे होंगे, उन्हें दंडित किया जायेगा। ‘लड़ाई चाहे कितनी भी बड़ी क्यों न हो, हम लड़ेंगे और जीत हमारी होगी।’ उन्होंने लोगों और अन्य राजनीतिक दलों से इस लड़ाई में केंद्र और सेना का समर्थन करने की अपील की। उन्होंने कहा कि दुनिया संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ द्वारा हिजबुल मुजाहिदीन आतंकी बुरहान वानी को शांति पसंद युवा बताने के उल्लेख से स्तब्ध है और यह आतंकवाद में उस देश के शामिल होने का साक्ष्य है। शाह ने कहा कि पाकिस्तान वैश्विक आतंकवाद का गढ़ बन गया है।