लॉस एंजेलिस : बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरूख खान को एक बार फिर अमेरिका के लॉस एंजेलिस एयरपोर्ट पर हिरासत में लिया गया. फिर जांच के बाद उन्हें छोड़ दिया गया. अपने हिरासत में लिए जाने और छूटने की जानकारी खुद सुपरस्टार ने ट्विटर पर दी. इस घटना पर अमेरिका ने शाहरुख खान से माफी मांगी है और कहा कि कोशिश है कि आगे से ऐसा नहीं होगा.
इस पूरे मामले पर शाहरुख खान ने ट्वीट किया कि मैं पूरी तरह सुरक्षा के तरीकों को समझता, आज जो हालात हैं उसमें सुरक्षा का सम्मान करता हूं, लेकिन हर बार अमेरिकी आव्रजन विभाग द्वारा हिरासत में लिया जाना वाकई बहुत बुरा लगता है. शाहरूख ने इसके बाद एक और ट्वीट में बताया कि हिरासत के दौरान एक अच्छी बात ये रही कि उन्होंने कुछ और नहीं पोकेमॉन पकड़े, क्योंकि जब उन्हें हिरासत में लिया गया तो वो पोकेमोन गो खेल रहे थे. शाहरुख खान यूरोप में इम्तियाज अली की फिल्म की शूटिंग के लिए गए हुए थे. वहां से अमेरिका आए थे.
भारत में अमेरिका के राजदूत रिचर्ड वर्मा ने शाहरुख खान से माफी मांगी है. उन्होंने कहा कि ऐसी कोशिश कर रहे हैं ताकि आगे ऐसी घटना दोबारा नहीं घटे. उन्होंने ट्वीट किया कि लॉस एंजेलिस एयरपोर्ट पर आपको जो दिक्कत हुई है उसके माफी मांगता हूं. हम कोशिश कर रहे हैं कि आगे ऐसा नहीं हो. आपका काम लाखों लोगों को प्रेरित करता है और इसमें अमेरिकी भी शामिल हैं. अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता निशा बिस्वाल ने कहा कि वो एयरपोर्ट पर परेशानी के लिए माफी मांगती हैं. उनका कहना है कि एयरपोर्ट पर अमेरिकी राजनयिक भी रोक जाते हैं.
शाहरुख हिरासत में लिए जाने से आहत इसलिए हैं क्योंकि इससे पहले भी उन्हें अमेरिका में हिरासत में लिया जा चुका है. बीते सात साल में तीन बार शाहरुख खान को ऐसी परेशानी का सामना करना पड़ा है. न्यूयॉर्क एय़रपोर्ट पर 2012 में भी ऐसा ही वाकया हुआ था. तब उन्हें न्यूयॉर्क के हवाई अड्डे पर लगभग दो घंटे के लिए हिरासत में रखा गया. हालांकि बाद में अमेरिका ने खेद जताया था. 2009 में शाहरुख को न्यू जर्सी में रोका गया था.