मुंबई : अंबेडकर भवन गिराने का विरोध जताने के लिए बाबासाहब अंबेडकर के पोते प्रकाश अंबेडकर की अगुवाई में दक्षिण मुंबई में एक बड़ी रैली निकाली गई.बायकला में शुरू हुई रैली दोपहर में दक्षिण मुंबई स्थित बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के मुख्यालय पर पहुंची.
माकपा के महासचिव सीताराम येचुरी, जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार, शिवसेना नेता नीलम गोरहे, कांग्रेस विधायक वष्रा गायकवाड़, एआईएमआईएम के विधायक वारिस पठान सहित अन्य ने सभा को संबोधित किया. रैली के दौरान प्रदर्शनकारियों ने अंबेडकर भवन गिराने को लेकर सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी रत्नाकर गायकवाड़ और पीपुल्स इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट के एक ट्रस्टी की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की.