नई दिल्ली : समाजवादी पार्टी में कुछ दिन पहले तक ‘बाहरी’ कहे जाने वाले अमर सिंह को आज सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव ने पार्टी का राष्ट्रीय महासचिव नियुक्त कर दिया गया है.
अमर सिंह को अपनी हैंड राइटिंग में लिखे एक पत्र के जरिए मुलायम ने इस बात की जानकारी दी. मुलायम सिंह ने पत्र में लिखा कि प्रिय अमर सिंह जी, आपको समाजवादी पार्टी का महामंत्री नियुक्त किया जा रहा है. आशा है आप आने वाले चुनाव में पार्टी को मजबूत करेंगे.
शिवपाल यादव को अचानक प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने की तरह ही मुलायम सिंह का यह फैसला भी चौंकाने वाला है. अमर सिंह की वापसी को शिवपाल यादव की मजबूती के तौर पर देखा जा रहा है. चार महीने पहले ही घरवापसी कर राज्यसभा पहुंचने वाले अमर सिंह अभी तक पार्टी में एक साधारण कार्यकर्ता के तौर पर काम कर रहे थे.
समाजवादी पार्टी में छिड़े पारिवारिक युद्ध में अमर सिंह को ही उस बाहरी के तौर पर देखा जा रहा था जो झगड़े की मुख्य वजह हैं. अखिलेश ने अमर सिंह बाहरी बताते हुए निशाने पर लिया था.
अखिलेश ने कहा था कि ये परिवार का नहीं पार्टी का झगड़ा है, सारा झगड़ा एक ‘बाहरी’ व्यक्ति की वजह से हुआ है. पार्टी के बड़े नेता और शहरी विकास मंत्री आजम खान भी अमर सिंह के विरोधी माने जाते हैं. ऐसे समय में अमर सिंह की नई ताजपोशी से सपा परिवार की सियासत का एक नया रूप देखने को मिल सकता है. यूं कहें तो इस बार मुलायम सिंह ने अपने ही बेटे अखिलेश यादव पर अमर प्रहार किया है. अब देखना यह है कि मुलायम सिंह के इस फैसले का क्या प्रभाव पड़ता है !