नई दिल्ली : देश में आईटी सेक्टर में काम करने वालों के लिए खतरे की घंटी बजनी शुरू हो गई है. देश में जंहा एक तरफ नौकरियों की कमी है, वहीं ये खबर नौकरी की आस रखने वालों के लिए बड़ा झटका साबित होगी. दरअसल भारत के आईटी फील्ड में 6 लाख नौकरियां जाने वाली है. अमेरिका के एक रिसर्च संस्था HFS रिसर्च के आंकड़ों के मुताबिक भारत का आईटी सेक्टर ज्यादा कर्मचारियों के बोझ तले दबा हुआ है. भारत में आईटी फील्ड इस समय 3.5 मिलियन लोगों को जॉब दे रही है.
रिसर्च में यह कहा गया है कि भारत का आईटी सेक्टर लगभग 6.4 लाख नौकरियां खत्म करने जा रहा है. ये हर पांच में से एक नौकरी खत्म करने जैसा है. इसकी बड़ी वजह भारतीय आईटी इंडस्ट्री में आटोमेशन तकनीक का आगाज है. बड़ी कंपनिया अब ज्यादा संख्या में आईटी प्रोफेशनल को अपने यंहा काम देने के पक्ष में नही है.
HFS रिसर्च के CEO फिल फ्रेस्ट ने इन आंकड़ों पर कहा कि पिछले दो दशकों में भारत के आईटी सेक्टर ने जबरदस्त उछाल देखा है लेकिन यह पहली बार है जब ऐसी मंदी छायी है. भारत की कंपनियों और कर्मचारियों के लिए ये बुरा समय है”.