नई दिल्ली : बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘जॉली एलएलबी-2’ की शूटिंग में व्यस्त हैं. इसी सिलसिले में अक्षय कुमार मंगलवार को बनारस पहुंचे. यहां पर बनारस में अक्षय ने घाटों का दौरा किया.
मौसम खराब होने की वजह से मंगलवार को इस फिल्म की शूटिंग तो हो नहीं पाई. मौके का फायदा उठाते हुए खाली समय में अक्षय कुमार ने पंतग उड़ाई. इसकी एक वीडियो अक्षय ने अपने फेसबुक और ट्विटर भी पोस्ट किया है.
पतंग उड़ाया जा रहा है क्योंकि उजाला नहीं है, बादल मंडरा रहे हैं. कैमरामैन ने कहा है कि शूटिंग नहीं कर सकते. कभी सोचा नहीं था कि गंगा किनारे नाव में पतंग उड़ाया जाएगा.’
बनारस में जब अक्षय घाट पर पहुंचे तो उन्होंने वहां एक बाबा से भी एक मुलाकात की जो बिहार के रहने वाले हैं. इस बाबा से अक्षय ने काफी देर तक बातचीत भी की और उसकी वीडियो भी भेजी है. इन्हें अक्षय ने रोलेक्स बाबा का नाम दिया जिन्होंने काशी के बारे में अक्षय को काफी कुछ बताया.
बताते चलें कि ये फिल्म ‘जॉली एलएलबी’ का अगला भाग है जिसमें अक्षय वकील की भूमिका में हैं. इस फिल्म में अक्षय ने अरशद वारसी को रिप्लेस किया है. यह फिल्म अगले साल 10 फरवरी को रिलीज होगी.