लखनऊ : जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव के करीब पहुंच रहा है उत्तर प्रदेश में सियासी गहमागमी तेज़ होती जा रही है. सत्ताधारी समाजवादी पार्टी सभी विपक्षी पार्टियों के निशाने पर है. बीजेपी, बीएसपी से लेकर छोटे-छोटे दल भी समाजवादी पार्टी और अखिलेश सरकार पर टूट पड़े हैं.
इस बार समाजवादी पार्टी में विलय रद्द होने के बाद मुख्तार अंसारी की पार्टी कौमी एकता दल ने समाजवादी पार्टी और मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर हमला किया है. मुख्तार के भाई अफजाल अंसारी ने अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी पर गंभीर आरोप धोखेबाज करार दिया. अफजाल ने कहा कि केंद्र से मिलकर यूपी सरकार सूबे में दंगा कराना चाहती है.
सबसे खास बात ये है कि हफ्ते भर पहले अफजाल अंसारी ने बीएसपी और उसके सुप्रीमो मायावती की आलोचना करते रहते थे और आज उनकी तारीफ की. चुनावी मौसम में हफ्ते भर में इनकी आस्था बदल गई है. आज समाजवादी पार्टी पर धोखा देने का आरोप लगा रहे हैं जबकि 21 जून को विलय वाले दिन अखिलेश की जमकर तारीफ की थी.
गौर हो कि कौमी एकता दल का 21 जून को समाजवादी पार्टी में विलय हुआ था. उसी दिन से विवाद शुरू हुआ और आखिरकार अखिलेश की नाराजगी के बाद कौमा एकता दल का विलय रद्द कर दिया गया.