लखनऊ : उत्तर प्रदेश में सीएम अखिलेश यादव ने अपने कैबिनेट मंत्री गायत्री प्रजपति को बर्खास्त कर दिया है. मुख्यमंत्री ने राज्यपाल राम नाईक को चिट्ठी लिखर उन्हें बर्खास्त किए जाने की सिफारिश की है. गायत्री प्रजपति सूबे में कोयला और खनन मंत्री की जिम्मेदारी संभाल रहे थे.
बर्खास्त मंत्री पर भ्रष्टाचार के अनेक आरोप हैं और इसे ही देखते हुए अखिलेश ने उन्हें बर्खास्त किया है. अखिलेश के इस कदम को डेमैज कंट्रोल बताया जा रहा है, ताकि सरकार की छवि को सुधारा जा सके.
सीएम अखिलेश को ऐसे कड़े कदम एक ऐसे समय पर उठाने पड़े हैं, जब राज्य में चुनाव के दिन करीब हैं और सभी विपक्षी दल शहर-शहर, गांव-गांव घूम रहे हैं और सत्ताधारी पार्टी को उखाड़ फेंकने का आह्वान कर रहे हैं. कांग्रेस से लेकर बीजेपी और बीएसपी ने मौजूदा अखिलेश सरकार पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं.
खास बात ये है जिस गायत्री प्रजपति को कैबिनेट से बर्खास्त किया गया है उन्हें अखिलेश के पिता और समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह का करीबी माना जाता है.