
अखिलेश यादव ने बुधवार को ट्विटर पर फिल्म के कलाकारों की प्रस्तुति को सराहा।
उन्होंने कहा, मॉम..निर्माता बॉनी कपूर ने अच्छा काम किया है। नवाजुद्दीन सिद्दीकी और सभी की बेहतरीन प्रस्तुति।
रवि उदयवार निर्देशित मॉम में दिखाया गया है कि अपने बच्चों की भलाई के लिए एक मां किस हद तक जा सकती है। फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अक्षय खन्ना भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं।
मॉम श्रीदेवी की 300वीं फिल्म है और 2017 में फिल्मों में उनके (श्रीदेवी) आगाज के 50 साल पूरे होने को भी दर्शाता है।